मुंबई पुलिस को बच्‍ची चोर की तलाश, दो साल की बच्‍ची के सहारे मांगता है भीख

  • 4:12
  • प्रकाशित: अक्टूबर 11, 2022
मुंबई की बांद्रा पुलिस को एक ऐसे चोर की तलाश है, जो 2 साल की बच्ची को लेकर गायब हो गया है. आशिक उर्फ बादशाह उर्फ आशिफ अली के दोनों पैर कटे हुए हैं. बांद्रा स्टेशन पर जिस भिखारन की बच्ची के जरिए वो भीख मांग कर कमाई करता था 19 सितंबर को उसे लेकर फरार हो गया. पुलिस ने NDTV के जरिए आम जनता से उसे देखते ही पुलिस को सूचित करने की अपील की है. 
 

संबंधित वीडियो