Mumbai Bus Accident: इस हादसे की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) उपक्रम की बस लोगों को रौंदने के बाद बुद्ध कॉलोनी नामक एक आवासीय सोसायटी में घुस गई और फिर रुक गई. बस के ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. #Mumbai #Kurla #roadaccidentnews #kurlabusaccident #kurlanews #Breakingnews #maharashtranews