समान वेतन की मांग को लेकर मुंबई के आजाद मैदान में बड़ी संख्या में शिक्षक पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. बिना अनुदान वाले कॉलेजों और स्कूलों के शिक्षक कई सालों से वेतन विसंगति को दूर करने की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी शिक्षकों का कहना है कि समान काम तो समान वेतन भी हो. वेतन कम होने की वजह से गुजारे के लिए शिक्षक दूसरे काम करने को मजबूर हैं.