पहली लहर में कोरोना का हॉटस्पॉट रहे मुंबई की झुग्गियां और बस्तियां अब कोरोना फ्री हो चुकी हैं. मुंबई के स्लम बस्तियों में अब एक भी कंटेनमेंट जोन नहीं है. यानी की ऐसा कोई भी इलाका स्लम बस्तियों में नहीं है, जहां कोरोना की वजह से सील किया गया हो या बंद किया गया हो. अभी मुंबई में 21 इमारते सील की गई है, यानी की तमाम मामले इमारतों से सामने आ रहे हैं. इस बीच झुग्गी बस्तियों में सबसे बड़ी चुनौती कोरोना टीकाकरण है. देखिए ये रिपोर्ट...