Flats Price Hike In Mumbai: दुनिया के सबसे महंगे घरों की कीमत वाले 44 शहरों की लिस्ट में मुंबई और दिल्ली टॉप-5 में हैं. जानकारों का मानना है कि सरकार में स्थिरता से इस सेक्टर में भी भरोसा बढ़ेगा. मुंबई में 1 बीएचके मकान का किराया 50-70 हजार पहुंचने के एक महिला वकील के हालिया सोशल मीडिया पोस्ट के बाद मुंबई में महंगे घरों और किराए को लेकर चर्चा गर्म हो गई थी कि कीमतें आसमान छू रही हैं. अब विश्व के सबसे महंगे मकान की कीमतों वाले 44 शहरों की लिस्ट में मुंबई टॉप 3 पर है. राजधानी दिल्ली को पांचवां स्थान मिला है. ग्लोबल रियल एस्टेट कन्सलटेंसी कंपनी नाइट फ्रैंक (Knight Frank) ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें दुनिया के ऐसे 44 शहरों की लिस्ट जारी की गई है, जहां घर की कीमतों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई है.