Mumbai में बीती रात से हो रही भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव (Waterlogging) हो गया. जिससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 8 जुलाई (सोमवार) को पूरे दिन मुंबई में मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी. रात में आंधी आने की उम्मीद है. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के मुताबिक कुछ निचले इलाकों में जलभराव हुआ है और ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं हैं. कल्याण-कसारा सेक्शन में खडावली और टिटवाला के बीच लंबा ट्रैफिक जाम लग गया और लोकल ट्रेन (Mumbai Local) सेवाएं भी बाधित हुईं हैं. वहीं बारिश का पानी कम होने के बाद सेंट्रल लाइन पर लोकल ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं.