महाराष्ट्र के अलीबाग की बात करते हैं, जहां चक्रवाती तूफान निसर्ग से लैंडफॉल हुआ. मुंबई में तो इससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ लेकिन मायानगरी व आसपास के इलाकों में आज भी तेज बारिश हो रही है. मुंबई में इस समय हाई-टाइड है. आज भी काफी बड़ी लहरें उठने वाली हैं. मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी दी थी. रायगढ़ जिले में बिजली का खंभा गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. कई कच्चे मकान गिर गए हैं. तूफान की वजह से बिजली भी गुल हो गई है.