NDTV Khabar

मुंबई : किराये पर मकान देने के लिए पुलिस वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं

 Share

मकान किराये पर लेते मकान किराएदार और मकान मालिकों से बिचौलिए पुलिस NOC और वेरिफिकेशन के नाम पर पैसे वसूलते हैं. इसलिए मुंबई पुलिस के प्रवक्ता  डीसीपी क्राइम प्रशांत कदम ने बयान जारी कर साफ किया है कि किसी भी तरह की NOC या verification कराने की जरूरत नहीं है. केवल छाने में इसकी सूचना देनी होगी. आप ऑनलाइन या फिर QR code स्कैन करके सूचना दे सकते हैं. 
 



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com