मुंबई के बे व्यू मरीना गार्डन में बनाए गए मछली के स्कल्पचर ने मुंबईकरों का ध्यान खींचा है. अब ये जगह सेल्फी प्वाइंट बन गई है. मुंबई के लोगों के बीच रीसाइक्लिंग के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए इस्तेमाल की गई छह हजार प्लास्टिक की बोतलों से ये स्कल्पचर बनाया गया है.युवाओं की तरफ से की गई 'चेंज इज अस' पहल के तहत प्लास्टिक फिश स्कल्पचर को बनाया गया है. इस पहल के जरिए लोगों के बीच जलवायु परिवर्तन, प्लास्टिक पॉल्यूशन और ग्लोबल वार्मिंग जैसे मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाई जाती है. (Video Credit : PTI)