सिटी सेंटर: मुंबई मेनहोल में गिरे दिव्यांश की कोई खबर नहीं, लक्ष्मण झूला हुआ बंद

  • 14:01
  • प्रकाशित: जुलाई 12, 2019
मुंबई में एक बार फिर बीएमसी की लापरवाही से दो साल का मासूम हादसे का शिकार हो गया. गोरेगांव पूर्व में बुधवार की रात खुले गटर में गिरे मासूम का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. जानकारी के मुताबिक 2 साल का दिव्यांश गोरेगांव पूर्व में अपने घर से निकलकर सड़क पर गया तो फिर वापस नही आया. इसके बाद जब दिव्यांश की तलाश शुरू हुई तो सीसीटीवी से राज़ खुला. सीसीटीवी फुटेज में 2 साल का मासूम गली के सामने ही खुले गटर में गिरता दिखा. आसपास के लोग, दमकलकर्मियों , बीएमसी और पुलिस वालों लापता होने के बाद से मासूम की खोजबीन में जुटी हुई हैं.

संबंधित वीडियो