मुंबई लोकल ट्रेन : यात्रियों का पास बनाने के लिए BMC की 358 हेल्प डेस्क

  • 2:19
  • प्रकाशित: अगस्त 11, 2021
Mumbai Local train Vaccination Verification: मुंबई में 15 अगस्त से आम यात्रियों को लोकल ट्रेनों में यात्रा के लिए वैक्सीनेशन का वेरिफिकेशन (Covid Vaccination Verification) अनिवार्य किया गया है. BMC के एडिशनल म्यूनिशिपल कमिश्नर सुरेश ककानी ने कहा कि 53 रेलवे स्टेशनों पर 358 हेल्प डेस्क (Help Desk Railway Station) बनाई गई हैं, जहां वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट और आधार कार्ड की फोटोकॉपी के जरिये पास बनाया जा रहा है. मुंबई में करीब 19 लाख लोग दोनों डोज ले चुके हैं. लोगों को असुविधा से बचाने के लिए ऐसा किया गया है.