NDTV Khabar

मुंबई लोकल ट्रेन : बीएमसी ने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की जांच के लिए हेल्पडेस्क बनाई

 Share

Mumbai Local train Starts 15th August : मुंबई में लोकल ट्रेन यात्रा के लिए BMC का हेल्पडेस्क (BMC help desk) शुरू हो गया है.कोरोना टीके के दो डोज वाले ले सकते हैं आज से रेलवे से वेरिफिकेशन कराके (Covid vaccination verification) पास ले सकते हैं. इसके लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट और एक पहचान प्रमाणपत्र की जरूरत होगी. मुंबई में करीब19 लाख लोग ऐसे हैं, जो दोनों डोज लगवा चुके हैं. ऐसे में 15 अगस्त को एकदम से भीड़ न हो, इसके लिए खास इंतजाम हो रहे हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इसके लिये एक ऐप डेवलप करने की बात कही है, जिससे वेरिफिकेशन काफी आसान हो जाएगा.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com