सोमवार को मुंबई के घाटकोपर में तूफान के दौरान उनकी कंपनी की ओर से लगाए गए होर्डिंग गिरने के बाद 14 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 74 अन्य घायल हो गए. घाटकोपर होर्डिंग हादसे पर एनडीटीवी ने एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट निखिल मुधोलकर से बात की । निखिल ने बताया कि पेट्रोल पंप होने की वजह से बहुत सावधानी से मलवा हटाना पड़ रहा है इसलिए अभी तक सिर्फ 15 फीसदी मलवा ही हटाया जा सका है। मलवे में अब भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। निखिल ने बताता कि चिंगारी ना उड़े इसलिए हम सिर्फ गैस कटर का इस्तेमाल कर पा रहे हैं।