मुंबई में बारिश की वजह से आम जनजवीन खासा प्रभावित हुआ है.इस साल हुई बारिश ने बीते दस साल का रिकॉर्ड तोड़ा है.भारी बारिश की वजह से मुंबई के कई घरों में पानी भर गया है. बारिश से हो रही दिक्कत के बीच मुंबईकरों के लिए अच्छी खबर आई है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो से तीन दिनों में बारिश में कुछ कमी आ सकती है. और पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की कड़ी आलोचना के बाद आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई पर बीजेपी विचार कर रही है. राज्य इकाई से केंद्रीय नेतृत्व की हुई चर्चा हुई है और सूत्रों के अनुसार संभावना है कि आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) को कारण बताओ नोटिस भेजा जाएगा और उन्हें निलंबित भी किया जा सकता है. इंदौर बीजेपी इकाई के कुछ नेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है. गौरतलब है कि आकाश की जेल से रिहाई के बाद शहर इकाई ने उनका स्वागत किया था.मंगलवार को ही प्रधानमंत्री मोदी ने आकाश विजयर्गीय द्वारा एक अधिकारी को पीटने से जुड़े घटनाक्रम पर गहरा संज्ञान लेते हुए नसीहत दी कि ‘बेटा किसी का हो, मनमानी नहीं चलेगी.'