Mumbai Fire Video: जब मुंबई के Alibag में बीच समंदर में धू-धू कर जलने लगी नाव | Viral Burning Boat

  • 2:52
  • प्रकाशित: फ़रवरी 28, 2025

Mumbai Viral Burning Boat Video: मुंबई में अलीबाग के निकट समुद्र में नाव में आग लग गई. यह घटना आज सुबह की है. आग में नाव 80 प्रतिशत तक जल गई है. आग की चपेट में आने से नाव में रखा जाल भी जल गया. बताया जा रहा है कि नाव पर 18 से 20 नाविक सवार थे. गनीमत ये रही कि नाव पर सवार सभी लोग सुरक्षित है. ये नाव साखर गांव के राकेश मारुति गण की बताई जा रही है. फिलहाल आग लगने की वजह अभी तक पता नहीं है. लेकिन प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि यह शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी.

संबंधित वीडियो