MIDC Fire News: मुंबई के पास शिरावणे में महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन यानी MIDC क्षेत्र में ज़बरदस्त आग लग गयी है...ये आग देर रात 11 बजे के करीब शुरु हुई...इसे बुझाने के लिए 10 फायर टेंडर भेजे गए...लेकिन जानकारी के मुताबिक आग पर अभी भी काबू नहीं पाया गया है. आग किस वजह से लगी और कितना नुकसान हुआ है, अभी कुछ पता नहीं चल पाया है...