मराठा मोर्चा ने मुंबई बंद वापस ले लिया है. मोर्चा का कहना है कि जो लोग सुबह घर से निकले हैं वो सुरक्षित लौट सकें इसलिए लिए बंद वापस लेने का फ़ैसला लिया गया है. इससे पहले बंद के दौरान मुंबई और आसपास काफ़ी हिंसा देखने को मिली. मुंबई-पुणे एक्सप्रेस हाइवे पर आंदोलनाकारियों ने पुलिस पर पत्थर फेंके, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों को आग लगा दी. नवी मुंबई के कलंबोली में थोड़ी देर पहले पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मुंबई-पुणे हाइवे से हटाने की कोशिश की. इस दौरान वहां काफ़ी हंगामा देखने को मिला. वहीं अहमदनगर में प्रदर्शनकारियों ने वन विभाग की एक गाड़ी को पहले पलट दिया और फिर उसमें आग लगा दी.