मुंबई में एटीएम में फिट अलर्ट सिस्टम ने ना सिर्फ चोरी की कोशिश को नाकाम कर दिया, बल्कि रंगे हाथों एक चोर को पकड़वा भी दिया. मुंबई में दिंडोशी के एक एटीएम में रात के अंधेरे में चोरी के इरादे से घुसे इन युवकों को पता भी नहीं चला की एटीएम मशीन में लगे सिस्टम ने हैदराबाद में बैंक के कंट्रोल रूम को अलर्ट कर दिया है. नतीजा चोरी करने के पहले ही दिंडोशी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एक को धर दबोचा. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों में से एक एटीएम के बाहर पहरा भी दे रहा था लेकिन इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और कम्यूनिकेशन के बेहतरीन तालमेल से ना सिर्फ एक बड़ी चोरी होने से बच गई बल्कि एक आरोपी भी धरा गया.