गोरेगांव में रहने वाले दंपत्ति की ये कहानी बॉलीवुड की फ़िल्म की तरह है. जिसमें दोनों ने अपने ATM कार्ड से पैसे की चोरी की गुत्थी को खुद ही सुलझाया क्योंकि पुलिस मामले की तहकीकात में दिलचस्पी नही ले रही थी. गोरेगांव में रहनी वाली विनीता बैंक में काम करती हैं. 18 जुलाई को विनीता के मोबाइल पर मैसेज आया कि उनके डेबिट कार्ड से 4 बार 10 - 10 हज़ार यानी कुल 40 हजार रुपये निकाले गए हैं. जबकि कार्ड विनीता के पास ही था. पति सचिन के मुताबिक बांद्रा पुलिस ने पहले तो मामला दर्ज करने में आनाकानी की फिर जांच में भी दिलचस्पी नहीं ले रही थी इसलिए दोनों ने खुद ही जांच शुरु की. बांद्रा में जिस ATM से पैसे निकाले गये थे वहां जाकर पास के गैरेज में लगे सीसीटीवी को खंगाला. फुटेज में उन्हें एक विदेशी शख्स नजर आया, जो करीब 15 मिनट तक एटीएम में रूका. विनीता को अंदाज था कि वह दोबारा जरूर आएगा. इसके बाद अगले दिन वह अपने पति के साथ उसी जगह पर करने लगीं और जब वह एटीएम में आया तो उसे दोनों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. यह शख्स बुल्गारिया का रहने वाला है.