मुलायम सिंह बोले- कार सेवकों पर फ़ायरिंग का फ़ैसला दुखद मगर ज़रूरी था

  • 1:01
  • प्रकाशित: जनवरी 25, 2016
बाबरी मस्जिद के विवादित ढांचे के विध्वंस के 25 साल बाद मुलायम सिंह यादव ने 1990 में कारसेवकों पर गोली चलवाने का खुलकर अफसोस जताया है। हालांकि साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि धर्मस्थल को बचाना भी ज़रूरी था। लखनऊ में एक कार्यक्रम में मुलायम ने कहा, ‘फ़ायरिंग में 16 लोग मारे गए थे, अगर और भी जानें जातीं तो भी धर्मस्थल को बचाता’।

संबंधित वीडियो