चुनावी वादे सरकारों के बनने के बाद क्या हवा हो जाते हैं. उड़ीसा के राउरकेला के लोगों को कुछ ऐसा ही लगता है. 2014 में आम चुनाव से पहले यहां एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और एक पुल बनाने का वादा बीजेपी ने किया. ख़ुद बीजेपी की ओर से नरेंद्र मोदी ने ये दावा किया. पहला प्रधानमंत्री बनने से ठीक पहले और दूसरा उसके एक साल बाद, लेकिन ज़मीन पर अभी तक कुछ नहीं हुआ. इसी मांग को लेकर राउरकेला के एक मूर्तिकार मुक्तिकांत बिस्वाल 73 दिन तक पैदल चलने के बाद दिल्ली पहुंचे हैं और प्रधानमंत्री से मिलना चाहते हैं. लेकिन प्रधानमंत्री से मिलना क्या कोई आसान बात है. ऐसे में वो भूख हड़ताल पर भी बैठे लेकिन पुलिस ने उनका अनशन भी तुड़वा दिया.