175 दिन यानी करीब 6 महीने बाद डॉक्टर अजीत जैन जब दिल्ली के कमला नगर में अपने घर लौटे तो उनके परिवार का खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उनकी दोनों बेटियां अपने पिता से गले मिलीं और फिर उनकी आरती उतारी गई. डॉक्टर अजीत दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में डॉक्टर हैं, और परिवार से दूर रहकर लगातार मरीज़ों का इलाज़ करने के करीब 6 महीने बाद घर लौटे हैं. घरवालों के लिए ये यादगार और खास मौका था. डॉक्टर अजीत अपने अस्पताल में कोविड के नोडल ऑफिसर भी हैं. इन 6 महीनों में उन्होंने कोरोना से पीड़ित लोगों के परिवारों की कई दर्दनाक घटनाएं देखीं, उन्हें कभी अपने बुज़ुर्ग मां बाप की चिंता होती तो कभी अपने बच्चों की. लेकिन उन्होंने मानवता की सेवा के फ़र्ज़ को सबसे आगे रखा.