मेरठ एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह के विवादित बयान पर बीजेपी बंटी

  • 3:36
  • प्रकाशित: दिसम्बर 29, 2019
मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह के बयान पर बीजेपी में ही अलग-अलग बयान आ रहे हैं. वायरल वीडियों का जब विवाद बढ़ा तो यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्या अपने एसपी के बचाव में खुलकर सामने आ गए. उन्होंने कहा कि एसपी ने सभी मुस्लिमों के बारे में ऐसा नही कहा है जो लोग पत्थरबाजी के दौरान पाक के नारे लगा रहे थे, उनके लिए कहा है. उनका बयान गलत नही है. वही केंद्र में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने एसपी पर तत्काल कार्रवाई की मांग की. नकवी ने कहा कि अगर यह सच है कि एसपी ने वीडियो में यह बयान दिया है कि तो यह निंदनीय है उनके खिलाफ तत्त्काल कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर हिंसा पुलिस द्वारा हो या भीड़, वो अस्वीकार्य है. यह लोकतांत्रिक देश का हिस्सा नही हो सकता. पुलिस को इस बात का ध्यान रखना चाहिए जो निर्दोष है वे पीड़ित न हो.

संबंधित वीडियो