Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case: बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर को जिन लोगों ने मारा, वो शायद इस जज़्बे से परिचित नहीं रहे होंगे। वो अपने भ्रष्टाचार की चमक से अंधे हो चुके थे। उन्होंने बहुत वहशत से एक सच को कुचलना चाहा। लेकिन मुकेश चंद्राकर को मार कर उनकी आवाज़ को खामोश नहीं किया जा सकता। उनकी हत्या से कई मुकेश चंद्राकर पैदा होंगे। फिलहाल एनडीटीवी पर हमारा वादा है कि मुकेश का अधूरा छूटा हुआ काम हमारे रिपोर्टरों की टोली पूरा करेगी। जिस सड़क का सच बताने के लिए उन्हें मारा गया- उस सड़क की कहानी बता रहे हैं हमारे तीन संवाददाता- इस भरोसे के साथ कि सच को सामने लाने का ये सिलसिला चलता रहेगा।