Journalist Mukesh Chandrakar Case: पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मामले में बीजापुर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी रितेश चंद्राकर समेत 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्त में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. हत्या के बाद फरार आरोपी ठेकेदार रितेश चंद्राकर दिल्ली से पकड़ा गया है. ठेकेदार रितेश को पुलिस की टीम दिल्ली से बीजापुर लेकर आई है. #NDTV #MukeshChandrakar #BijapurNews #JournalistMissing #Chhattisgarh #MediaSafety #PoliceInvestigation #Journalism #BreakingNews #IndiaNews #MukeshChardrakar #CGNews