Muharram 2025: Muzaffarnagar में मुहर्रम के जुलूस से पहले ढके गए मंदिर | NDTV Ground Report

  • 4:09
  • प्रकाशित: जुलाई 06, 2025

Muharram 2025: मुज़फ़्फ़रनगर में आज ताजिए के जुलूस से पहले मंदिरों को ढंक दिया गया। अमूमन ऐसे धार्मिक जुलूसों में पिछले कुछ वर्षों से तनाव होता रहा है, इसलिए प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए ये फ़ैसला किया। मुज़फ्फ़रनगर में एक तरफ कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारी चल रही है और दूसरी ओर ताजिए का जुलूस निकला है। एनडीटीवी की नज़र यहां की पूरी तैयारी पर है। हमारे सहयोगी चंदन भारद्वाज वहां मौजूद हैं। उन्होंने बताया- किस तरह ताजिए के मौकेे पर बरती गई सतर्कता।