बंगला साहिब गुरुद्वारा में 50 रु में MRI, CT Scan, अल्ट्रासाउंड और X Ray की सुविधा, परिमल की रिपोर्ट

  • 6:37
  • प्रकाशित: मार्च 11, 2021
मुफ्त में जरूरतमंदों की डायलिसिस की सुविधा देने की शुरुआत के बाद दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने आज गुरुद्वारा बंगला साहिब में MRI, CT Scan, अल्ट्रा साउंड, X Ray जैसी सुविधा की शुरुआत की है. इसमें खास यह है कि गरीबी रेखा के नीचे वालों को महज 50 रु की फीस में MRI जैसी महंगी सुविधा मिल पाएगी. बाकी लोगों को इसकी इस कीमत चुकानी होगी जो बाजार से काफी कम होगी.

संबंधित वीडियो