MP Nursing College Scam: जांच करने वाले अफ़सर ही रिश्वत के आरोप में गिरफ़्तार

MP Nursing College Scam:  एमपी अजब है.. वाक़ई कुछ ऐसा ही दिखाई दे रहा है... नर्सिंग घोटाले की जांच में.. जहां जांच करने वाली CBI के ही दो अफ़सर भोपाल से गिरफ़्तार कर लिए गए हैं... वजह है दोनों पर रिश्वत लेने का आरोप... इनमें एक डिप्टी एसपी रैंक का अधिकारी भी शामिल है... आपको बता दें कि CBI ने नर्सिंग घोटाले के सिलसिले में 23 लोगों को नामज़द आरोपी बनाया है... जिसमें से 13 लोगों को गिरफ़्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया... और पूछताछ के लिए दिल्ली ले जाया गया... आलम ये हैं कि पिछले साल अगस्त में राज्य के 19 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी गई.. जो क़ाग़ज़ों पर चल रहे थे... बीते सितंबर महीने में हाइकोर्ट ने राज्य में 2020-21 के दौरान रजिस्टर्ड 670 नर्सिंग कॉलेजों की CBI जांच का आदेश दिया था..

संबंधित वीडियो