60 साल की उम्र पार कर चुकी डेढ़ लाख से ज्यादा महिलाएं, जिन्हें 2023 के विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ बीजेपी के लिए गेम-चेंजर माना गया था, लाडली बहना योजना की तय शर्तों के मुताबिक पात्रता खो चुकी हैं, लेकिन सवाल ये है कि पिछले 17 महीने से योजना में नए लाभार्थी नहीं जुड़े. सरकार ने विधानसभा में साफ तौर पर ये भी कह दिया है कि इस योजना के तहत दी जा रही ₹1250 की मासिक राशि को ₹3000 प्रति माह तक बढ़ाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है.