Ladli Behna Yojana: 2100 देने का वादा कब और कैसे होगा पूरा? Mahayuti सरकार ने दिया जवाब

  • 3:41
  • प्रकाशित: दिसम्बर 11, 2024

Ladli Behna Yojana: विधानसभा चुनावों में महायुति गठबंधन की जीत में महिलाओं के लिए “लाडली बहन” योजना का बड़ा रोल रहा. हर चुनाव प्रचार इसके इर्द गिर्द ही घूमा. अब महायुति की सरकार बन चुकी है. तो सवाल है कि योजना के तहत 2100 रुपए महिलाओं के अकाउंट में कब पहुँचेंगे? इस बीत ये खबर खूब फैली कि सरकार छठी किस्त जारी करने से पहले आवेदनों की पुनः जाँच करेगी. विपक्ष ने हमले शुरू कर दिए तो महायुति अब सफ़ाई दे रही है. देखिए ये रिपोर्ट.

संबंधित वीडियो