MP Jackal Attack Viral Video: Sehore में Camera में कैद खूंखार सियार की दहशत, 2 लोगों की बची जान |

  • 1:05
  • प्रकाशित: सितम्बर 10, 2024

Sehore Jackal Attack: उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए भेड़ियों के हमलों के बाद अब मध्य प्रदेश में सियारों का आतंक फैल गया है। सीहोर जिले के रेहटी तहसील के सगोनिया पंचायत में एक सियार ने दो लोगों पर हमला किया, जिससे वे घायल हो गए। यह घटना सोमवार शाम लगभग 5 बजे हुई, जब पीड़ित पंचायत भवन के पास बैठे थे। दोनों को इलाज के लिए नरमदापुरम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी दिन सुबह, सल्कनपुर में भी एक सियार ने पांच लोगों पर हमला किया, जिसमें से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सियारों के अचानक बढ़ते हमलों ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी है, जिससे स्थानीय प्रशासन को चेतावनी जारी करनी पड़ी है। सगोनिया गांव के श्याम यादव और नर्मदा प्रसाद सोमवार शाम को पंचायत भवन के पास सड़क किनारे बैठे थे, तभी अचानक एक सियार ने उन पर हमला कर दिया। ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई

संबंधित वीडियो