मध्य प्रदेश और तेलंगाना से गिरफ्तार कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकी संगठन हिज़्ब-उत-तहरीर के 16 संदिग्ध आतंकियों के मामले की जांच अब एनआईए को सौंप दी गई है. 9 मई की सुबह मध्यप्रदेश एटीएस ने भोपाल और छिंदवाड़ा से हिज्ब-उत-तहरीर के 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया, हैदराबाद से भी आरोपी पकड़े गए. पुलिस का कहना है HuT के सदस्यों के दूसरे राज्यों के अलावा उनके अंतर्राष्ट्रीय कनेक्शन भी हैं इसलिए जांच एनआईए को सौंप दी गई है.