डीज़ल के दाम ऐतिहासिक ऊंचाई पर हैं. आम आदमी पर सबसे ज़्यादा असर डीज़लों की क़ीमतों के बढ़ने का पड़ता है. माल ढुलाई महंगी हो जाती है तो हर चीज़ के दाम बढ़ जाते हैं. किसानों के लिए तो ये दोहरी मार होती है. उनके लिए तो खेती की लागत भी बढ़ जाती है. मंगलवार को हमने दिखाया था कि यूपी के बाराबंकी के किसान डीज़ल के दाम बढ़ने से कितने परेशान हैं. आज देखिए मध्यप्रदेश में विदिशा और रायसेन के किसानों का दर्द.