Mozambique Violence: अफ्रीकी देश मोजाम्बिक में हुई जबरदस्त हिंसा में अब तक 30 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं...मोजाम्बिक में हर जगह अफरातफरी मची हुई है...विरोध प्रदर्शन और हंगामों के बीच सैकड़ों कैदी जेल से भाग खड़े हुए हैं...इस बीचखबर आ रही है कि हिंसा का शिकार भारतीय भी बने हैं...मोजाम्बिक में कई भारतीयों को लूट लिया गया है...भारतीय कारोबारियों के गोदाम लूटने के बाद जला भी दिए गए...