Movie Review: जानिए कैसी है सोनाक्षी सिन्‍हा की 'वेलकम टू न्यूयॉर्क'

  • 1:35
  • प्रकाशित: फ़रवरी 23, 2018
फिल्म 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' की कहानी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के होने वाले मशहूर अवॉर्ड शो IIFA के इर्दगिर्द घूमती है. किन्हीं कारणों से एक टैलेंट हंट के जरिए एक खराब फैशन डिजाइनर और बुरे एक्टर को चुना जाता है. ये फैशन डिजाइनर कोई और नहीं बल्कि जिनल पटेल (सोनाक्षी सिन्हा) और एक्टर तेजी सिंह (दिलजीत दोसांझ) है. तेजी हर स्टार की एक्टिंग करता है जबकि जिनल का सपना बड़ी डिजाइनर बनने का है. करण जौहर और रितेश देशमुख इस अवॉर्ड शो के होस्ट बने हैं.