Thugs of Hindostan Movie Review: कहानी में कमजोर, लेकिन एक्शन में दमदार

  • 3:05
  • प्रकाशित: नवम्बर 09, 2018
रौनकपुर रियासत में मिर्जा सिकंदर बेग की धोखे से अंग्रेज हत्या कर देते हैं और इस रियासत का वफादार सिपाही खुदबख्श मिर्जा की बेटी को बचाकर भाग जाता है. इसके बाद शुरू होता है अंग्रेजों के खिलाफ बगावत और आजादी की लड़ाई, जिसमें शातिर ठग फिरंगी चाहे-अनचाहे शामिल हो जाते हैं. अंग्रेजों और ठगों के बीच फिर शुरू होती है उठा-पठक. लेकिन इस लड़ाई में जीतता कौन है इसका जवाब आपको सिनेमा घरों में मिलेगा.