फिल्‍म रिव्‍यू : दर्शकों को बांधे रखती है 'फिल्म 3 Storeys' की स्क्रिप्ट

  • 2:09
  • प्रकाशित: मार्च 09, 2018
'फिल्म 3 Storeys' का निर्देशन किया है अर्जुन मुखर्जी ने. फिल्म की कहानी घटती है एक तीन माले के चौल में जहां बहुत सारे किरदार रहते हैं. हर चहरे के पीछे छिपी है एक कहानी और हर कहानी में हैं कई किरदार. पहली कहानी शुरू होती है माया नगर में एक मकान की तलाश में जो दर्शकों को इस चौल तक ले जाती है.