मां की लोरी सुनकर कोमा से बाहर आया बच्चा | Read

जयपुर के सरकारी अस्पताल में कोमा में पड़ा एक ढाई साल का बच्चा मां की लोरी सुनकर कोमा से बाहर आ गया। डॉक्टरों ने म्यूज़िक थेरेपी के तहत ये प्रयोग किया और इसकी कामयाबी हैरान करने वाली रही। दिलचस्प यह है कि एक प्राइवेट अस्पताल ने इसी बच्चे के इलाज के नाम पर 11 लाख रुपये ले लिए थे। [विस्तृत समाचार पढ़ें]

संबंधित वीडियो