बेटी की शादी की तारिख 16 अप्रैल...छपे हुए शादी के कार्ड और घर में खुशनुमा माहौल के बीच खुद की माँ की नीच हरकत। कैसा लगेगा सुनकर कि जिस बेटी की शादी जिस दामाद से हो रही हो वो अपनी ही सास को शादी से पहले लेकर फरार हो जाए। सुनने में थोड़ा अटपटा जरूर लगेगा लेकिन ये हकीकत है। ये मामला है यूपी के अलीगढ का। जहां अपनी बेटी की शादी से पहले ही मां दामाद के साथ प्रेम प्रसंग के चलते गांव से फरार हो गई। ये मामला आजकल काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। अब पति जीतेन्द्र और बेटी शिवानी ने इस पर खुलकर अपनी बात रखी है। क्या कुछ हुआ है सरल भाषा में आपको बताते हैं।