क्या आप जानते हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा पैसे से खरीदे गए खिलाड़ी किस तरह प्रदर्शन कर रहे हैं. आज उन 5 खिलाड़ियों की बात करते हैं जिन पर सबसे ज्यादा बोली लगाई गई थी. इन खिलाड़ियों पर करीब 75 करोड़ की बोली लगी थी. 5 खिलाड़ियों ने कुल 1074 रन बनाए हैं. एक रन की कीमत 7 लाख के करीब है. सैम करन को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ 50 लाख में खरीदा था. पंजाब ने सैम करन पर 18 करोड़ 50 लाख खर्च किये यानी अपने बजट के 58 प्रतिशत सैम करन के लिए खर्च किए. जिन पांच खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा बोली लगी वे खिलाड़ी सब कैसे प्रदर्शन कर रहे हैं, बता रहे हैं सुशील महापात्र