भारतीय हैकरों ने पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के 200 से ज्यादा वेबसाइट को हैक कर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी है. हैकरों ने पाकिस्तान को चेतावनी भी दी है कि भारत कभी इस हमले को भूल नहीं सकता है. तकरीबन 200 पाकिस्तानी वेबसाइट को खोलने पर पहले मोमबत्ती जलती हुई दिखती है. साथ ही भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान तिरंगे धूएं के साथ उड़ान भरते नजर आते हैं. हैकरों ने खुदको टीम आईक्रू का सदस्य बताया है. इनका मकसद पुलवामा हमले का बदला लेना था. हैकरों ने लिखा है कि हम 14 फरवरी के हमले को कभी नहीं भूलेंगे भारत भूल भी जाए लेकिन हम नहीं.