कोरोना वायरस के संक्रमण ने आम लोगों को ही नहीं प्रशासनिक कामकाज को भी बुरी तरह प्रभावित किया है. गाजियाबाद (Ghaziabad) में मेयर, डीएम और सीएमओ समेत 50 से ज्यादा अफसर कोविड पॉजिटिव हैं. कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के चलते प्रशासनिक महकमों पर जहां काम का दबाव है वहीं दूसरी तरफ अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक कोरोना से संक्रमित होकर बीमार पड़ रहे हैं. कोरोना संक्रमण ने कैसे प्रशासनिक कामकाज पर असर डाला है देखिए रवीश रंजन शुक्ला की ग्राउंड रिपोर्ट.