राजस्थान की राजधानी जयपुर ज़ीका वायरस की चुनौती से जूझ रही है. शहर में ज़ीका के पीड़ितों की तादाद सौ के पार चली गई है. हालांकि सरकार का कहना है कि इससे बहुत घबराने की ज़रूरत नहीं है. 111 लोग इलाज से ठीक हो चुके हैं और 14 मरीज़ों का इलाज जारी है. डॉक्टरों के मुताबिक अब ये वायरस जानलेवा नहीं है.