Moradabad Band Controversy: बैंड-बाजा का 'नाम', क्यों मचा सियासी घमासान? | Shubhankar Mishra

  • 12:23
  • प्रकाशित: अगस्त 22, 2025

Moradabad Band controversy: यूपी में नामों को लेकर अक्सर विवाद होता है, चाहे शहरों का नाम हो या होटलों के नाम हों. आपको याद होगा कि कांवड़ यात्रा के दौरान इस बात को लेकर विवाद हुआ था कि मुसलमान मालिक होटल का नाम हिंदुओं के नाम पर क्यों रखते हैं.अब एक विवाद बैंड बाजे के नाम को लेकर भी हो रहा है. वैसे बैंड बाजे जिनके संचालक तो मुस्लिम होते हैं लेकिन नाम हिंदू रख लेते हैं....उनसे पूछिए तो वो कहेंगे कि मुसलमान की शादियों में बैंड बाजा नहीं बजता है. अब मुराबादाबाद में वैसै बैंड वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. 

संबंधित वीडियो