America Plane Crash News: अमेरिका के मोंटाना हवाई अड्डे पर एक छोटा विमान लैंडिंग के बाद अनियंत्रित होकर खड़े विमान से टकरा गया, जिसके बाद दोनों विमानों में भीषण आग लग गई। धुएं के गुबार और आग की लपटों ने हवाई अड्डे को हिलाकर रख दिया। राहत की बात है कि विमान में सवार चार लोग मामूली रूप से घायल हुए। Plane Crashes Into Parked Aircraft At US Airport, Clouds Of Smoke Seen A small plane landing on Monday at a Montana airport crashed into a parked aircraft, triggering a large fire but causing no serious injuries, authorities said.