मुंबई : 10 महीने बाद दोबारा शुरू हुई मोनोरेल फिर हुई बंद

  • 2:36
  • प्रकाशित: सितम्बर 02, 2018
करीबन 10 महीनों तक बंद रहने के बाद मुम्बई में शनिवार से मोनोरेल को दोबारा शुरू किया गया, लेकिन शुरू होने के दूसरे ही दिन मोनोरेल एके बार फिर से बीच में ही बंद हो गई. चेम्‍बूर स्‍टेशन के पास अचानक मोनोरेल में खराबी की शिकायत आ गई. फाइबर केबल के अटक जाने के कारण करीबन 45 मिनिट तक मोनोरेल बंद थी. दमकल विभाग ने आकर फाइबर केबल को हटाया.

संबंधित वीडियो