MoJo: क्या बांग्ला बोलने वाला मुसलमान बांग्लादेशी होता है?

  • 12:35
  • प्रकाशित: जुलाई 19, 2017
नोएडा में 2600 घरों वाली महागुन मॉर्डन सोसाइटी में घरेलू काम करने वाली महिलाओं को लेकर हुए विवाद, पथराव और प्रदर्शन का आपराधिक मामला अब बांग्लादेशी और हिंदुस्तानी होने का हो गया है. सोसायटी वालों का आरोप है कि घरेलू काम करने वाले जिन लोगों ने पथराव किया था वे ग़ैरकानूनी तरीके से भारत आए बांग्लादेशी हैं लेकिन NDTV की पड़ताल साफ़ बताती है कि हिंदुस्तानी होने के बावजूद इन्हें अपनी पहचान साबित करनी पड़ रही है.