"उगाही के खेल में मोहित कंबोज वानखेड़े का साथी": ड्रग्‍स मामले में नवाब मलिक के नए आरोप | Read

  • 5:00
  • प्रकाशित: नवम्बर 07, 2021
क्रूज ड्रग्‍स मामले में एक बार फिर महाराष्‍ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने फिर नए आरोप लगाए हैं. नवाब मलिक ने क्रूज ड्रग्‍स केस में समीर वानखेड़े पर गुमराह करने का आरोप लगाया है. उन्‍होंने कहा कि एनसीबी ने इस मामले में तीन लोगों को छोड़ा, जिनमें से एक आरोपी मोहित कंबोज का रिश्‍तेदार था. उन्‍होंने कहा कि ड्रग्‍स केस में मोहित कंबोज उगाही में समीर वानखेड़े का साथी है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि मामला अपहरण और फिरौती का है. डील 18 करोड़ में हो गई और 50 लाख रुपये उठाए गए लेकिन किरण गोसावी की सेल्‍फी से पूरा मामला बिगड़ गया.

संबंधित वीडियो