अयोध्या ज़मीन विवाद की सुनवाई 10 दिन बाद देश के सर्वोच्च न्यायालय में शुरू होने वाली है. भारत के चीफ जस्टिस की अगुवाई में 3 जजों की बेंच इस बात पर सुनवाई शुरू करेगी कि अयोध्या की विवादीत ज़मीन पर किसका मालिकाना हक़ है. लेकिन इससे पहले की देश की कानूनी प्रक्रिया शुरू हो. विजय दशमी से पहले अपने भाषण में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने राम मंदिर के निर्माण के लिए कानून बनाने की बात कही है. दरअसल विश्व हिंदु परिषद की ही मांग का ये समर्थन है जो पहले ही ये मांग कर चुके हैं कि देश के करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को देखते हुए 6 दिसंबर से पहले सरकार मंदिर बनाने के लिए कानून लाए.