अस्पतालों से भीड़ कम करने और बेहतर इलाज के लिए दिल्ली सरकार ने उन इलाकों तक मोहल्ला क्लिनिक पहुंचाने का फैसला किया जहां कोई सुविधाएं उपलब्ध नहीं थी। इस तरह का पहला प्रोजेक्ट पिछले साल जुलाई में पश्चिमी पीरागढ़ी के पंजाबी रिलीफ कैंप में लॉन्च किया गया था। क्लिनिक सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहता है जहां दो डॉक्टर शिफ्ट ड्यूटी पर, साथ ही एक नर्स, एक फार्मासिस्ट और एक लैब टेक्नीशियन भी मौजूद रहते हैं।